शाहजहांपुर । शहर मोहल्ला बिजलीपुरा में अचानक बदले मौसम के कारण हो रही तेज बारिश व ओलावृष्टि के बीच बृहस्पतिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से निजाकत खां (65) की मौत हो गई। बिजली की चपेट में आकर निजाकत का घोड़ा भी बुरी तरह झुलस गया। निजाकत की मौत से परिवार में शोक छा गया।*
*मृतक निजाकत के चचेरे भाई जावेद ने बताया कि निजाकत घोड़े के लिए बरसीम लेने खेत पर गए हुए थे। बारिश से बचाव के लिए वह हाथ में छाता लिए थे। इस दौरान बिजली कड़की और उनके ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साथ में वह भी था, लेकिन दूरी होने के कारण वह बच गया।