शाहजहांपुर। आज तिलहर विधानसभा के प्रत्याशी फैजान अली ने क्षेत्र के लौहरगवां, बिरसिंहपुर, रतौली, बूढ़ानपुर, मदारीपुर, कुंदना,विक्रमपुर, अटगांव, बिल्सा समेत दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर टू डोर अभियान चलाकर जनसम्पर्क किया। इस मौके पर बीएसपी प्रत्याशी फैजान अली ने आज दर्जनों गांव में जाकर आगामी 14 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी फैजान अली ने सभी से अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस दौरान फैजान अली ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन जी को सीएम बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि तिलहर विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं।