शाहजहांपुर-उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व जघन्य अपराधों मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व टी सरवणन, सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना कतोवाली पुलिस ने अभियुक्तो के विरूद्ध की गैंगस्टर की कार्यवाही ।
अभियुक्तगण रूबल यादव उर्फ आकाश यादव पुत्र स्व0 फूल सिंह यादव निवासी मो0 रोशनगंज विसरात रोड थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ,मोहब्बत अली पुत्र इकबाल बेग निवासी मो0 तारीन बहादुरगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर गैंग के सक्रिय सदस्य है । गिरोह के सदस्यो द्वारा साथ मिलकर अनायास मामूली कहासुनी होने पर गोली मार कर हत्या करने जैसे जघन्य घटनाएं कारित की गयी है तथा गिरोह के सभी सदस्य अभ्यस्त अपराधी हैं ।
इसी क्रम मे दिनांक 08.02.22 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0 74/2022 धारा 2/3 उ0 प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।सभी अभियुक्त जिला कारागार मे निरूद्ध है ।