– प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार की शाम को छह बजे थम जाएगा। इस दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी और रूहेलखंड के नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के नौ जिलों में बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, सहारनपुर और सम्भल शामिल है। इसी क्रम में जनपद शाहजहांपुर में भी सभी 6 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान होना शुरू हो गया जो कि शाम 6:00 बजे खत्म हुआ। यूपी के दूसरे चरण के मतदान में शाम 6:00 बजे तक करीबन 60% लोगों ने वोटिंग की। शाहजहांपुर की सभी 6 विधानसभा की सीटों पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। आज मतदान के अवसर पर सुबह ठंड ज्यादा होने के कारण वोटर कम ही घर से निकलते हुए दिखाई पड़े। लेकिन ज्यों ज्यों धूप की तपिश बढ़ती गई। वैसे ही वोटर भी मतदान करने के लिए अपने घर से निकलने लगे और अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला।