शाहजहांपुर। तीन बार के विधायक रोशन लाल वर्मा इस बार तिलहर विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं ।हर बार की तरह इस बार भी फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे थे।
जिसके लिए उनके पुत्र सचिन वर्मा फर्जी आधार कार्ड बनवा रहे थे।वही से कार से गुजर रहे भाजपा नेता आकाश तिवारी व उनके साथियों ने इस फर्जीवाड़ा का विरोध किया तो सचिन वर्मा और उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया इस दौरान भाजपा नेता आकाश तिवारी का हाँथ टूट गया।अपने साथियों के साथ जब आकाश तिवारी शिकायत दर्ज कराने निगोही थाने पहुंचे तो विधायक रोशन लाल वर्मा के इशारे पर निगोही पुलिस ने आकाश मिश्रा और उनके चंद साथियों पर लाठीचार्ज कर दिया इस दौरान विधायक समर्थकों ने आकाश मिश्रा के तीन साथियों का भी अपहरण कर लिया।इस घटना की जानकारी पाकर भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंची और एसओ दिलीप भदौरिया पर 25 लाख लेकर चुनाव में साथ देने का आरोप लगाने के साथ कहा रोशन लाल वर्मा ने 15 वर्षों तक क्षेत्र की जनता को ठगा है और उनकी जगहों व जमीनों पर कब्जा करने का काम किया है आज जब आम जनता द्वारा भाजपा के पक्ष में बंपर तरीके से वोट पड रहा था उसी समय रोशन लाल बर्मा का ब्लाक प्रमुख बेटा सचिन वर्मा फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से वोट डलवाने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता आकाश तिवारी पहुंच गए और जब इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने विधायक के इशारे पर लाठीचार्ज कर दिया।
आकाश तिवारी के साथ हुई मारपीट की जानकारी भाजपा के तेज तर्रार ब्राह्मण नेता राजकमल बाजपेयी को हुई तो वह सैकड़ो समर्थकों के साथ निगोही पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया ।
कार्यवाही न होने पर आक्रोशित भीड़ जब विधायक के आवास की तरफ बढ़ी तो विधायक आवास के तरफ से भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई।बिगड़ती स्थिति की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक एसआनंद थाने पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया और एसओ दिलीप भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया और विधायक रोशन लाल वर्मा ,उनके पुत्र मनोज वर्मा व सचिन वर्मा समेत कई अन्य समर्थकों पर अपहरण व हत्या के प्रयास का मुकद्दमा दर्ज कर 48 घंटे में कार्यवाही का आस्वासन दिया।पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही करने के बाद भाजपा समर्थक भी वापस लौट गए।
साभार – अनुराग राजू मिश्रा