शाहजहांपुर । जनपद शाहजहांपुर की तहसील तिलहर में हजरत शाह शमशुददीन मियाँ रहमतुल्लाह अलैह का सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां के नेतृत्व में चल रहे सालाना उर्स शरीफ में बुधवार को रात में कव्वाली का प्रोग्राम हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये मशहूर कव्वालों ने अपने कलामो पर ज़ायरनो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
बुधवार को रात 9 बजे महफिले कव्वाली की शुरूआत मासूम साबरी कव्वाल ने शुरुआत मौला अली के कौल से की उसके बाद अकील साबरी कव्वाल के नातेपाक शुरू करते ही लोग नोटों की बैछार करने लगे, उसके बाद मशहूर कव्वाल गुलाम हबीब पेंटर कव्वाल अलीगढ़ से प्रोग्राम में मौजूद पब्लिक की फरमाईश पर कव्वाली मां की दुआ एवं बाप की नसीहत बेटी को है सुनाते ही लोगों ने खूब नोटो की बौछारे कर खुब आनंद लिया जिससे महफिल में उन्होने समा बाध दिया, बहुत कठिन है डगर पनघट की पढ़ते ही लोग झूमने को मजबूर हो गए कव्वाली का प्रोग्राम सुबह तक चलता रहा। कव्वाली के प्रोग्राम में सूफी इकबाल मियां मुम्बई, राहतुल्ला खां, सूफी शकील मियां, सूफी महन्दी हसन, शराफत मियां वारसी, यासीनं खाॅ, , बिपिन खन्ना, हाजी ज्योति, फिरासत खां, अज़मत अली, रज़ी अहमद, आसिफ फरीदी फैसल खान सलीम उज्जमा, शरीफ कुरैशी, जाफर कुरैशी, पप्पू कुरैशी, हाजी फरीद, सुहेल खाॅ, किशवर खाॅ, मोहम्मद सोहेल नूर शाहिद, रजनी किन्नर, सूफी उमर मिया, सैयद मतलूब अली, बिलाल खाॅ, सैयद शारिक अलीे, मोईन खाॅ आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। अन्त में सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने सभी का शुक्रिया अदा किया।