आज जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक ददरौल के ग्राम निजामपुर गौटिया में बिजली का तार टूटने से खेत रखा रहे श्री रघुवर दयाल वर्मा जी के ऊपर गिरने से उनका आकस्मिक निधन हो गया….!
सूचना मिलने पर सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की व दुख साझा किया और उन्होंने परिवार वालों को बिजली विभाग व प्रशासन से अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने की मांग की….!