बुधवार रात दबंग ने सरकारी जमीन पर करवा दिया था अवैध निर्माण, डाल दी थी टीनशेड दो फरवरी को लेखपाल ने अवैध कब्जा करने वाले लक्ष्मीकांत के खिलाफ लिखाया था मुकदमा खुटार। सरकारी जमीन पर रातों-रात अवैध निर्माण कराने की ‘खुटार खबर’ फेसबुक पेज पर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अधिकारियों के आदेश पर बुधवार शाम हल्का लेखपाल विक्रम चंद्रा, हल्का दरोगा अजयवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण को गिरवा दिया। इसके साथ ही मौके से मिले टीनशेड, लोहे के गेट व सीमेंट को ट्रैक्टर ट्राली में भरवाकर थाने पर लाकर रख दिया है। बता दें कि इसी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में लेखपाल विक्रम चंद्रा ने 2 फरवरी को कुंभिया माफी निवासी लक्ष्मीकांत व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। जिससे हौसला बुलंद सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लक्ष्मीकांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती रात उक्त सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर दिया था। बुधवार सुबह जब इसकी शिकायत हुई तो अधिकारियों ने उसे गिरा दिया।