शाहजहांपुर साइकिल क्लब के तत्वावधान में आज कैंट स्थित आर्मी गेट पर हुए आयोजन में क्लब की नये सत्र का शुभारंभ आर्डिनेंस क्लब के महाप्रबंधक अनूप शुक्ला द्वारा किया गया।इस अवसर पर क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया और सौ किमी राइड पूरी करने वाले पांच धावकों को सम्मानित किया गया।वर्ष 2021 की कार्यकारिणी के लिए गजेंद्र गंगवार अध्यक्ष तथा विकास पांडे सचिव बनाया गया है जबकि राइड कैप्टन सुमित प्रसाद बनाए गए है। सौ किमी राइड पूरी करने वाले धावकों में साक्षी सिरारी,अभिनव ओमर,अमित मिश्रा,मोहित मेहरोत्रा,अंकित गुप्ता को क्लब की ओर से मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जीएम अनूप शुक्ला ने कहा कि ” वैश्विक समस्याओ का एक मात्र समाधान साइकिल में निहित है। आटोमोबाइल के कारण पृथ्वी को हुए नुकसान की भरपाई करनी ही पड़ेगी,इसी से शास्वत जीवन संभव है। क्लब सयोजक डा विकास खुराना ने कहा कि “क्लब द्वारा इस सत्र में लंबी दूरी के राइडर्स के साथ ही उनका सम्मान किया जायेगा। जो अपने कार्यालय,दुकानों,घर के कामों के लिए सप्ताह में कम से कम तीस किमी साइकिल का प्रयोग करेगा उसको भी क्लब की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
इसके लिए जल्द ही एक ऐप लांच किए जाने की योजना है।” इस अवसर पर दिलीप शर्मा,संतोष मेंहदीरत्ता,पंकज कुमार, रोमी सिंह, जहानारा,ध्रुव सक्सेना,इत्यादि उपस्थित थे।