शाहजहाँपुर-UP/ थाना कटरा पुलिस ने दस किलो गाँजा सहित तीन अभियुक्तों को किया गिरफतार । बताया जाता है कि अपसार खाँ उरफ लल्ला कई वर्षों से थाना सदर बाजार की रेलवे स्टेशन, हद्दफ चौकी क्षेत्र के मोहल्ला ककरा कला लाईन पर ,मामुडी़ पक्का तालाब में गाँजा की खुले आम बिक्री करता है । कई बार पकड़कर जेल भेजा गया । जेल से छूटने के बाद क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से पुन: गाँजा की बिक्री करना शुरू कर देता है । ककरा खुरद में अवैध कच्ची शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है । चीता पुलिस ,डायल 112, क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत होने के कारण ककरा खुर्द में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम नही लग पा रही है । यह पुलिस कर्मी पुलिस अधीक्षक एस आन्नद की कार्यशैली को लगा रहे हैं पलीता । थाना कटरा पुलिस ने तीन गाँजा तस्करों को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1. विकास पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम घुसगवाँ थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर 2. गोलू पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम घुसगवाँ थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर 3. अफसर खाँ उर्फ लल्ला पुत्र सोन खाँ नि0मो0 बीबी हददफ निकट पक्का तालाब थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर विवरण पूछताछतीनो अभियुक्तों ने संयुक्त रूप से की गयी पूछताछ पर बताया कि हम लोग पवन कुमार साहू निवासी दाउदनगर, हाजीपुर बिहार से गांजा लाकर उसकी 4-4 ग्राम की पुडिया बनाकर बेच देते है । हम लोग हावडा काठगोदाम एक्सप्रेस से शाहजहाँपुर से बैठकर हाजीपुर स्टेशन पर उतरते है। । वहां से टैम्पू से दरवा होते हुए दाउदनगर पहुँच जाते है वही पर हमे पवन कुमार साहू गांजा दे देता है । हम लोग कुछ पेमेन्ट फोन पर बात होने के बाद गूगल पे से करके अपना गांजे का ऑडर बुक करा देते है । हमने दिनांक 21/02/2022 को पवन कुमार साहू को 11.17 बजे 10 हजार रूपये के गूगल पे किया था । गूगल पे करने के बाद बिहार पहुँचते ही हमारा माल तैयार मिला । जिसको हम बाकी पैमेन्ट करने के बाद ले आये।