शाहजहाँपुर-UP/ राजीव राय उपगन्ना आयुक्त परिक्षेत्र बरेली द्वारा गन्ना विकास परिषद रोज़ा के ग्राम मे स्थापित प्रदर्शन प्लाट का निरिक्षण किया l निरिक्षण के दौरान डॉ ख़ुशी राम जिला गन्ना अधिकारी,सुरेश राम अवर अभियंता, डॉ सुनील कनौजिया ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोज़ा, सर्वेश कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक निगोही, राम रक्षा तिवारी सर्किल इंचार्ज,रोज़ा चीनी मिल के विकास प्रमुख अक्षय श्रीवास्तव, गन्ना किसान सुशील कुमार मिश्रा, घूरई लाल व अन्य लोग उपस्थित रहे l ग्राम तिउलक के किसान घूरई पुत्र पूरन द्वारा गन्ने के साथ सहफसली के रूप मे सरसो बोया है lइसके बाद नागरपाल गॉव के किसान विपिन तिवारी के फार्म पर गए l वहां पर स्थापित प्राथमिक पौधशाला से बीज वितरण की जानकारी ली l किसान विपिन तिवारी द्वारा बताया गया कि अबतक गन्ना किस्म -98014 का 500 कु.बीज किसानो मे वितरित किया जा चुका हैँ l इसके बाद बॉडी गॉव महिला स्वयं सहायता समूह का कार्य देखा l समूह की अध्यक्ष श्रीमती जैनब बेगम ने बताया कि उनके द्वारा अब तक नवीन विकसित गन्ना किस्म कोशा 13235, को.लख. 14201 की 1.5 लाख पौधे तैयार कर बिक्री की जा चुकी है l बसंत काल मे लगभग 3.00 लाख पौधे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया l उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि किसान भाई एक ही गन्ना किस्म के गन्ने की बुवाई न करे l कई गन्ना किस्मो को बुवाई मे शामिल करना चाहिये l