शाहजहांपुर। खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार ने एडीयो पंचायत एवं एपीओ मनरेगा के साथ पहुंचकर ग्राम भटपुरा रसूलपुर का औचक निरीक्षण किया। संजीव कुमार ने ग्राम की प्रत्येक गली में हुए निर्माण कार्य को बारीकी से देखा एवं ग्राम में बने पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल, शुलभ शौचालय, सेल्फी प्वाइंट एवं हनुमत धाम का भी निरीक्षण किया। और मानक के अनुरूप हुए सभी कार्य को देख कर प्रधान अनिल गुप्ता की प्रशंसा की। और ग्राम की पुलिया पर बन रहे गेट की भी जांच की। ग्राम में रखे डस्टबिन एवं बेंच को देखकर वोले की हमारा यह ग्राम जल्द ही फिर से पुरस्कार पाएगा। और वह इस ग्राम की तरह अपनी ब्लॉक के सभी ग्रामों को भी विकास कार्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे।