शाहजहांपुर यूपी आज दिनांक 23-02-2022 को भारत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के आवास पर विकास खंड ददरौल की ग्राम पंचायत सिमरिया सहसपुर के दर्जनों ग्रामवासी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। श्री सिंह ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना सभी लोगों ने एक-एक करके बताया कि हम सभी लोग राशन की दुकान से को राशन लेने गए थे जहां पर कोटेदार द्वारा हम लोगों से अंगूठा लगवा कर राशन दिया गया लेकिन इसी के साथ ही उसी समय हम लोगों के खाते से रुपए भी निकल निकल गए 1- रेशमा पत्नी सर्वेश के खाते से 55 00 रुपए 2- लक्ष्मी देवी पत्नी रामलडैते के खाते से 10000 रुपए 3- मनसा देवी पत्नी राजीव के खाते से 10000 रुपए 4- सावित्री पत्नी नरवीर के खाते से 7000 रुपए 5- शोभा देवी पत्नी रामदास के खाते से 9000 रुपए 6- प्रियंका पत्नी दुर्वेश के खाते से 3500 रुपए निकाले गए हम सभी लोग आपके समक्ष न्याय के लिए आए है प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जिला अधिकारी शाहजहांपुर से मिलने गए और सभी फरियादियों को एक-एक करके पेश करवाया और जिलाधिकारी महोदय महोदय से मांग की उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवा कर सभी फरियादियों को न्याय दिया जाए जिलाधिकारी महोदय ने पूर्ण आश्वासन दिया पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।