शाहजहांपुर। आज स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के बी. एड. सेमिनार हाल में आगामी स्वाधीनता के अमृत महोत्सव एवम मुमुक्षु महोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुमुक्ष शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया, “भारतवर्ष की स्वाधीनता के 75 वर्ष और जनपद शाहजहांपुर के मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी की आयु के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एसएस कॉलेज में 25 फरवरी से 3 मार्च तक अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में प्रतिदिन मुमुक्षु आश्रम में प्रातः7 बजे से 8 बजे तक प्रार्थना, 8 बजे से 11 बजे तक रुद्र महायज्ञ, तथा एस एस कॉलेज के सभागार में 11 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों की उपस्थिति में सेमिनारों का आयोजन किया जायेगा।
स्वामी जी ने कहा”यह शिक्षण संस्था मेरी व्यक्तिगत नही आप सब की है। मेरी आकांक्षा सदैव से रही है कि जनपद शाहजहांपुर का शैक्षिक विकास हो और युवा कलम के सिपाही बनें, इसी क्रम में उक्त आयोजन किया जा रहा। आज स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में यदि कुछ बना है तो इसमे हमारी मेहनत और जनसामान्य का सहयोग ही है। मेरा समस्त जनपदवासियों एवम आप सभी मीडियाकर्मियों से निवेदन है कि सप्ताहपर्यंत चलने वाले कार्यक्रमों में जनपद वासियों का हार्दिक स्वागत है।”
इसके साथ ही 03 मार्च को रात्रि 8 बजे से विशाल कविसम्मेलन होगा जिसमें प्रसिद्ध कवित्री डॉ अनामिका जैन अंबर ,सौरभ जैन सुमन, विनोद पाल, प्रतीक गुप्ता और मुस्कान शर्मा आदि कवियों को सुनने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रदर्शनी, शिक्षण सहायक सामिग्री प्रदर्शनी और हस्तकला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन
इस अवसर पर मुमुक्षु महोत्सव के अंतर्गत आज स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा हस्तकला के अंतर्गत बनाए गए अनेकों परिधानों, सजावट के लिए अपशिष्ट पदार्थों से निर्मित वस्तुएं, भारत की महान विभूतियों के स्केचस वर्क आदि का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा, “कला के कद्रदानों की कमी के चलते अब हस्तशिल्प मायूस हो रहे हैं। उन्होंने कहा अब हस्तशिल्पी अब हाईटेक होने की जरूरत है। इस अवसर पर गुरुग्राम आश्रम से पधारे गिरीश हरिदास जी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रमों से लघु एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा”.रैली एवम रामकथा का प्रचार प्रसार इस दौरान शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा रैली निकालकर श्री राम कथा का प्रचार प्रसार किया। रैली को वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉआदर्श पांडे व शिक्षा विभाग की विभाग प्रमुख डॉ मीना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डॉ प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में बी एड छात्र छात्राओं ने काशीराम कॉलोनी समेत आवास विकास एवं बरेली मोड़ में कथा का प्रचार किया। लोगों से कथा में आने का आवाहन किया गया। रैली के आयोजन में श्री राजीव यादव,श्री अमित गुप्ता,श्री सौरव मिश्रा श्रीमती प्रिया शर्मा एवं अन्य शिक्षक साथियों व विभाग के सदस्यों का सहयोग रहा।महाविद्यालय के सचिव डॉ अवनीश मिश्रा एवम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष डॉ मीना शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में डॉ. के के मिश्रा, डॉ विनीत श्रीवास्तव, डॉ शैलजा मिश्रा सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम मीडिया बंधुओं के साथ एस एस कॉलेज की प्रबंध समिति के सचिव डॉ ए के मिश्र, एस एस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, एस एस लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जय शंकर ओझा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की समिति के प्रभारी एवम शिक्षक साथी एवम सहयोगियों में डॉ आलोक सिंह, डॉ रूपक श्रीवास्तव, डॉ शालीन सिंह, डॉ प्रज्ज्वल पुंडीर, अवनीश चौहान, शशांक गुप्ता, अमित चौहान, चंदन, विपुल दीक्षित, आदर्श शुक्ला, यशपाल भी उपस्थित रहे।