शाहजहांपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत आज योग सप्ताह की शुरुआत हुई। टाउनहाल स्थित हॉकी क्लब मैदान पर ज़िला प्रशासन, नगर निगम व आयुष विभाग के तत्वावधान में हुए आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मां सरस्वती व महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से योग में सम्मिलित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग सबके लिए आवश्यक है। सवागत सम्बोधन मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने दिया। तदोपरांत योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने आयुष मंत्रालय के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। मंच पर आसनों का प्रदर्शन ज़िला महिला योग प्रमुख ज्योति गुप्ता व मृदुल गुप्ता द्वारा किया गया।कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में शुरू हुए कार्यक्रम में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, महापौर अर्चना वर्मा, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीडीओ डॉ अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, ज़िला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ हरिवंश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ सिराज अहमद अंसारी, उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, मुख्य अभियंता सिविल एस.के अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे l