शाहजहांपुर,भारत रत्न #अटलबिहारी वाजपेई आडिटोरियम मे विशिष्ट जनों का सेवाभावी संगठन वी.आई.पी ग्रुप विद हैल्पिंग हैण्ड्स द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 मे आज मुझे सोशल मीडिया के क्षेत्र मे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये उत्तर प्रदेश सरकार वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा उत्साहवर्धन करते हुये सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मैं श्री खन्ना जी व वीआईपी ग्रुप से अभिनय कुमार गुप्ता,नीतू गुप्ता,अनुज देव गुप्ता, डा.दीपा दीक्षित, शहनवाज़ खाँ,डा.हेमेन्द्र वर्मा,हेमा अग्रवाल, सचिन वाथम आदि का तहदिल से आभार प्रकट करता हूँ।🙏🏻