जिले भर के पांच सौ से अधिक मेधावियों का किया सम्मान

शाहजहांपुर:- वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। बच्चों को अपनी मंजिल हासिल करने के लिए इन दो बातों को जीवन में उतारना ज़रूरी है। उन्होंने भारत देश मेधा की खान है। उन्होंने पूरब पश्चिम फ़िल्म का गाना भी अपने मोबाइल से बजाया। श्री अटलबिहारी वाजपेयी सभागार में वीआईपी वाट्सएप्प ग्रुप की ओर से आयोजित मेधावियों बच्चों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री खन्ना ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि विपरीत हालात में भी बच्चों को अपना आपा नहीं खोना चाहिए। हालात को अनुकूल बनाने के लिए और अधिक मेहनत करनी चाहिए। सपने उन्हीं के पूरे होते हैं, जो जागृत रहते हैं। वित्तमंत्री ने ग्रुप के सामाजिक कार्यों की सराहना की। वित्तमंत्री ने जिले भर से विभिन्न स्कूल-कॉलेज से आए हाईस्कूल के 462 तथा पीएचडी, आईआईटी, मेडिकल व अन्य प्रतियोगी 50 टापर्स छात्र-छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
फ्यूचर ग्रुप के सहयोग से आयोजित समारोह का संचालन डॉ सुरेश मिश्रा ने किया। आयोजकों ने वित्तमंत्री का स्वागत किया। ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी अनुजदेव गुप्ता व डॉ. दीपा दीक्षित , अभिनय गुप्ता, सचिन बॉथम , महासचिव शाहनवाज खां , संरक्षक डॉ. दीपा सक्सेना , जगजीत सिंह माटा ,ज्योति गुप्ता , तराना जमाल , अल्पना श्रीवास्तव , विजय मिश्रा चुकन्नी , हेमा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, रजनी गुप्ता, चन्द्रमणि गुप्ता, हर्षराज सिंह, डॉ हेमेंद्र वर्मा आदि का सहयोग रहा।