शाहजहांपुर। मंगलवार विधानसभा पुवायां की पूर्व जनप्रिय विधायक श्रीमती शकुंतला देवी ने आज बंडा क्षेत्र के कई गांवो मे भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें उन्होंने सोमवार होने वाली रैली मे अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की। इस मौके पर मुनीश तिवारी, राजू सिंह, रामकुमार सिंह, प्रतिपाल सिंह , हरविंदर सिंह, मोनू शुक्ला, सुनीता वर्मा, सुरेंद्र वर्मा ,महेश वर्मा, अवधेश वर्मा, अमर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।