शाहजहाँपुर! जनपद मे जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इस्लामिया इण्टर कालेज मे 15 से 18वर्ष की आयु के छात्रों के वैक्सीनेशन के कैम्प का उद्घघाटन किया ।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट मोहम्मद अय्यूब द्वारा जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारियों को गुलाब के फूल देकर स्वागत किया तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा फीता काट कर उदघाटन किया गया । इसके बाद बहुत उत्साह से छात्रों ने अपने अभिभावकों की सहमति से वैक्सीन लगवाई । जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन का भी सघन निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी महोदय ने छात्रों से बहुत प्रश्न किये जिनके उत्तर में जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी पूर्णतः सन्तुष्ट हुए। जिलाधिकारी महोदय ने पठन- पाठन एवं नवनिर्मित मुख्य द्वार के लिए प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट मोहम्मद अय्यूब की पीठ थपथपाकर भूरि भूरि प्रशंसा की। जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थायें चाक चौबंद रही । इस अवसर पर कुल 80 छात्रों ने वैक्सीन लगवाई ।
व्यवस्था बनाने में सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा जिसमें मुख्य रूप से निसार हसन खान, अब्दुल समद खान, इश्तियाक अली, मोहम्मद अफरोज खान, जिल्ला रेहान खान, हुसैन मोहम्मद मुस्तफा, डाक्टर मलिक असमत अली, मोहम्मद हारून खान एवं फैसल रियाज़ खान एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे ।