समाजवादी पार्टी की अपूर्वा वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवजन सभा का लखनऊ से पीलीभीत जाते समय जीएफ कॉलेज के छात्रों ने कैंप लगाकर किया जोरदार स्वागत रजत मिश्रा ने राधे कृष्णा का गमछा भेंट करते हुए उन्हें समाजवादी में मेहनत से काम करने का वादा किया और इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पार्थ यादव छात्र सभा महानगर अध्यक्ष फरहान अली फरहीन इदरीसी, अनुराग यादव, यासिर अराफात, एहमान खान फरदीन खान, मोहम्मद शनि , सुमित विपुल शिवांश , अमन, रजत , आकिव, प्रियांशु पंडित आदि लोग उपस्थित रहे