शाहजहांपुर । सीतापुर आंख का अस्पताल की ओर से विजन सेंटर राजनपुर तिलहर जिला शाहजहांपुर में 27 फरवरी दिन रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ पुनीत टंडन ने बताया कि सीतापुर नेत्र चिकित्सालय शाहजहांपुर के डॉक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा जिला अंधता निवारण प्रोग्राम के माध्यम से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाभार्थियों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा उन्होंने कहा कि सक्षम लोग तो कहीं भी अपना ऑपरेशन करा सकते हैं लेकिन यह शिविर उन गरीबों और असहाय लोगों के लिए है जिनके लिए ऑपरेशन कराना बहुत मुश्किल है उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मात्रा में लाभार्थी विजन सेंटर राजन पुर तिलहर में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस शिविर का लाभ उठाएं जिसमें उनका निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।