शाहजहांपुर। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की दहशत शाहजहांपुर में देखने को मिल रही है। शहर के मोहल्ला खलील गर्वी के रहने बाले डॉक्टर अब्दुल मजीद की बेटी इत्तेशाम उर्फ जिया यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा है। वह अभी वही पर फंसी हुई हैं। बेटी के परिवार का कहना है कि हमे इस समय सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। समझ नहीं आ रहा करें तो क्या करे। हम लोग बहुत परेशान हैं। बस किसी तरह बेटी वापस आ जाए। हम लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं हमारी बच्ची को वापस वतन लाया जाए।
!इत्तेशाम उर्फ जिया 2019 से यूक्रेन में हैं!!
शाहजहांपुर के मोहल्ला खलील गर्वी के रहने वाले डॉक्टर अब्दुल मजीद की बेटी इत्तेशाम उर्फ जिया यूक्रेन के बिनिशिया शहर की बिनिशिया यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की छात्रा है। इत्तेशाम उर्फ जिया के पिता डॉ. अब्दुल मजीद ने बताया कि उन्होंने 2019 में उन्होंने बेटी का एडमिशन यूक्रेन के बिनिशिया यूनिवर्सिटी में कराया था। जिया ने 2017 में इंटरमीडिएट सेंटपॉल इंटर कालेज से किया था। जिसके बाद उसने एक साल कानपुर व एक साल लखनऊ में कोचिंग की थी। उसके बाद 2019 में यूक्रेन में एमबीबीएस में दाखिला ले लिया। तब से वो वहीं पर रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।नरेंद्र मोदी बहुत बढ़िया पीएम है : अब्दुल मजीद!!
यूक्रेन में फंसी शाहजहाँपुर के शहर खलील गर्वी मोहल्ले की बेटी इत्तेशाम उर्फ जिया के पिता डॉक्टर अब्दुल मजीद ने बताया कि उन्हें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है कि वह उनकी बच्ची को सकुशल वतन वापस लायेंगे। उन्होंने कहा कि देश पर जब जब संकट आया है पीएम नरेंद्र मोदी जी ने आगे बढ़कर उस संकट को टाला है। कोरोना काल मे विदेशों से सैकड़ों भारतवंशी को उन्होंने सकुशल वतन वापसी कराई थी। अफगानिस्तान में जब हालात खराब थे तब भी उन्होंने भारतवासियों को देश मे सकुशल वापस लाये थे।