का आज शाहजहांपुर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया कई स्टाल लगाए गए जिस में मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ,विशिष्ट अतिथि मानवेन्द्र सिंह बिधयाक ददरौल, विशिष्ट अतिथि राजाराम वर्मा ब्लाक प्रमुख भावलखेड़ा द्वारा आयोजित किया गया जहां पर हजारों की में संख्या लोगों के बीच 34 लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरण की गई यह लाभार्थियों को पेंशन व टेलिंग योजना द्वारा दी गई है जिसमें लाभार्थियों को 19000 हजार रुपए की दो सिलाई मशीन दी गई हैं और ₹10000 शुल्क दिया प्रति लाभार्थी दिया गया है समाज कल्याण विभाग द्वारा के योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 3 साल के अंदर विना ब्याज के देना होगा ₹10000 जमा करना होगा