शाहजहाँपुर। मोहम्मद अली मार्केट के समीप पटी मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट की घटना को चौक कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक पर की कार्रवाई।मस्जिद के इमाम की पिटाई की खबर मिलते ही क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए मामला एक ही समुदाय का था इसी बीच किसी ने चौक कोतवाली को सूचना दे दी मौके पर चौक कोतवाली पुलिस पहोंची और आरोपी युवक को पकड़ कर कोतवाली ले गई। क्षेत्र के दर्जनों लोग एकत्रित हो कर चौक कोतवाली पहुंचे पटी मस्जिद के इमाम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 26 सितंबर की सुबह 11:00 बजे आरोपी दानिश मोहल्ला मोहम्मदज़ई शाहजहांपुर जो मेरे पीछे नमाज भी पड़ता है इसने मेरे साथ मारपीट की और मुझसे अपने निजी कार्य कराना चाहता था मेरे मना करने पर आए दिन प्रताड़ित करता है मुझको इससे पहले भी मेरे साथ कई बार मारपीट कर चुका है आरोपी दानिश मस्जिद पर जबरन कब्जा करना चाहता है और यह अपराधी प्रवती का है इस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं चौक कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पटी मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट करने वाला युवक दानिश पुलिस की हिरासत में है और उस पर 323 के तहत कार्रवाई की गई है।