वी.आई.पी. ग्रुप कोर कमेटी की बैठक में नई कार्यकारणी का हुआ गठन अगले महीने गायन प्रतियोगिता करवाएगा वी.आई.पी. ग्रुप शाहजहाँपुर। सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर काम करने वाले वी.आई.पी. की कोर कमेटी की आवश्यक बैठक अध्यक्ष डॉ. दीपा सक्सेना, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें नई कार्यकारणी का चयन कर उसकी घोषणा की गई। वहीं ग्रुप की ओर से इस बार सिंगिंग कॉम्पिटिशन करवाये जाने का फैसला लिया गया।लीड कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित बैठक में वी.आई.पी. ग्रुप कोर कमेटी के सदस्यों के राय मशविरा के बाद ग्रुप की नई कार्यकारणी का एलान किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से लीड कॉन्वेंट स्कूल की डायरेक्टर तराना जमाल को अध्यक्ष तथा भारत गैस एजेंसी के मालिक शिव नारायण खन्ना को सचिव चुना गया। वहीं डॉ. नमिता सिंह, नीतू गुप्ता और रोहित यादव को उपाध्यक्ष, हेमा अग्रवाल को पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया। दिव्यांग सिंघल को सह सचिव, सांस्कृतिक सचिव रज़ि अंसारी और काजल यादव को चुना गया। इसके अलावा बोर्ड डायरेक्टर में डॉ. दीपा सक्सेना, ज्योति गुप्ता, अनुजदेव गुप्ता, शहनवाज खां, अभिनय गुप्ता, सचिन बाथम, संजय अग्रवाल को बनाया गया। बैठक में वी.आई.पी. ग्रुप की ओर से गायन प्रतियोगिता कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसपर सभी ने अपनी अपनी सहमति दी। जिसके बाद अगले महीने ऑडिशन और फाइनल प्रतियोगिता कराए जाने का फैसला लिया गया। इसके लिए ग्रुप के सदस्यों को जिम्मेदारी बांट दी गई है। प्रतियोगिता का ऑडिशन 16 व 17 अक्टूबर को होगा तथा फाइनल प्रोग्राम 31 अक्टूबर को रखा गया है। बैठक में डॉ. अमित सिंह, सुखप्रीत माटा, पल्लवी खन्ना, अनुजदेव गुप्ता, डॉ. नमिता सिंह, शहनवाज खान, दिव्यांग सिंघल, नीतू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सचिन बाथम, अभिनय गुप्ता, संजय अग्रवाल, काजल यादव, रज़ि अंसारी मौजूद थे।