शाहजहांपुर। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के हाइवे किनारे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा लूट का मामला प्रकाश में आया है। शाहबाद से दो लुटेरे तीन सौ रुपए में ई रिक्शा बुक करा कर शाहजहांपुर लाए थे। लुटेरों ने चालक को हरदोई बाईपास चौराहे पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसे राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ताहवरगंज की और जाने वाले मार्ग पर डालकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक से पूछताछ की। चालक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। जनपद हरदोई के कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के गांव आंझी निवासी शोभित ई रिक्शा चालक है। शोभित के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे शाहबाद में उसे दो लोग उसके पास आए और शाहजहांपुर तक कॉस्मेटिक का सामान ले जाने के लिए ई रिक्शा तीन सौ रुपए में बुक कर लिया। यहां हरदोई बाईपास चौराहे पर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गया। आरोपी उसे नेशनल हाईवे से ताहवरगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर डाल कर ई रिक्शा लेकर चले गए। बेहोशी की हालत में देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। चीता मोबाइल पर ड्यूटी कर रहे सिपाही मौके पर आ गए। पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की। नशीला पदार्थ पिलाए जाने के कारण शोभित ढंग से बता नहीं पा रहा था। उसे उल्टियां आ रही थीं। गंभीर हालत देखकर पुलिस ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने हरदोई व्यापार चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। ई रिक्शा चालक के साथ हुई लूट की वारदात गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल वह पूर्णतया होश में नहीं था। इसी वजह से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। उसके होश में आने के बाद तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।