शाहजहांपुर। आज महाशिवरात्रि के पावन पर जनपद शाहजहांपुर के बाबा विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। इस अवसर पर एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री पूर्व सांसद शाहजहांपुर मा. श्री मिथिलेश कुमार जी बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की तथा उन्होंने महादेव जी का जलाभिषेक भी किया। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री मा. श्री मिथिलेश कुमार जी ने भगवान भोलेनाथ जी से सभी पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना भी की। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री मा. श्री मिथिलेश कुमार जी का कहना था कि महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में महादेव जी के दर्शन कर वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। यहां आकर उन्हें एक अद्भुत मन की शांति का अहसास होता है।