नाम है मोहम्मद खालिद , पेशे से ई – रिक्शा चालक हैं और काशीराम कॉलोनी में रहते हैं । और हमारी एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी का एहम हिस्सा भी है । इन्होंने इंसानियत की ऐसी मिसाल कायम की है कि लोग उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। दरअसल, महानगर शाहजहांपुर में ई-रिक्शा चलाने वाले मोहम्मद खालिद अपने ई रिक्शा को ही एंबुलेंस बना लिया है और उससे ये उन मरीजों को फ्री में अस्पताल पहुंचा रहे हैं जिन्हें एंबुलेंस या कोई सवारी नहीं मिल पा रही। ऐसे मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करके उन्होंने साबित कर दिया है कि कुछ लोग जेब से नहीं… लेकिन दिल से बहुत अमीर होते हैं! सोशल मीडिया पर उनके काम की खूब सराहना हो रही है। बहुत से लोग मोहम्मद खालिद को फरिश्ता कह रहे हैं!मुफ्त में मरीजों को अस्पताल लेकर जाते हैं,मोहम्मद खालिद बताते हैं कि उनका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल है। वो मरीजों को मुफ्त में अस्पताल लेकर जाते हैं।खालिद ने अब तक कई गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया है बकौल खालिद, ये काम वे पिछले 3-4 महीने से कर रहे हैं ।आज मोहम्मद खालिद भाई ने एक और ई -रिक्शा ले लिया है और उसको भी खालिद भाई ने ई रिक्शा एंबुलेंस बना दिया है किसी को कभी भी ऐसी ज़रुरत हो तो मोहम्मद खालिद भाई को फौरन फोन करके बुलाएं ।
मोहम्मद खालिद – 91514 67841एहसास की पूरी टीम मोहम्मद खालिद भाई को सेल्यूट करती है🙏