नगर की प्रसिद्ध खानकाहे हुसैनिया कलीमिया के सालाना उर्स का आगाज रविवार की सुबह को परचम कुशाई के साथ हो गया। विगत कई दिनो से चल रहीं उर्स की तैयारियां शनिवार तक मुकम्मल कर ली गईं । मीरानपुर कटरा नगर में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ख़ानक़ाह ए हुसैनिया कलीमिया देश भर में श्रद्धा का केन्द्र बिंदु बनी हुई है। यहां होने बाले सालाना उर्स में देश के कोने कोने से हजारों की संख्या में ज़ायरीन आते हैं और अकीदत का इज़हार करते हैं। विगत दो वर्ष से कोविड – 19 के मद्देनजर उर्स सांकेतिक रूप से मनाया जाता रहा लेकिन इस वर्ष भी कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए हर बार की तरह पारंपरिक तरीके से उर्स मनाया जा रहा है। उर्स का कैलेंडर जारी करते हुए साहिबे सज्जादा श्री मसऊद अहमद कलीमी ने बताया कि पीराने उज़्ज़ाम के सालाना उर्स का आगाज़ रविवार की सुबह परचम कुशाई से होगा।और बाद परचम कुशाई के ख़ानक़ाह में कुरआन ख्वानी का प्रोग्राम होगा। बाद नमाज़ ए ज़ुहर खानदान ए चिश्त अहले बाहिश्त कान्फ्रेंस का आयोजन होगा।
बाद नमाज़े इशां महफ़िल ए समा कव्वाली का कार्यक्रम होगा।जिसमें दूरदराज से आने वाले मशहूर कव्वाल सूफियाना कलाम पेश करेंगे। 28 फरवरी को सुबह बाद नमाज़ ए फज्र कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम होगा।1 मार्च को बाद नमाज ए ज़ुहर मूए मुबारक की ज्यारत होगी और बाद नमाज ए इशां कव्वाली का कार्यक्रम होगा।2 मार्च को ख़ानक़ाह के पीराने उज़्ज़ाम की मज़ारात पर चादर पोशी का कार्यक्रम होगा।3 मार्च को प्रातः नमाज़ ए फज्र के बाद कुरआन ख्वानी होगी।और दस बजे कुल शरीफ़ की महफ़िल शुरू होगी। कुल शरीफ के बाद फातिहा ख्वानी के साथ उर्स का समापन होगा।