तिलहर. //विवादित स्थल से पुलिस व पालिका प्रशासन ने हटवाया टीनसेड नगर में विवादित स्थल पर डाले गए टिन शेड को लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस बल की मौजूदगी में पालिका प्रशासन द्वारा हटबा दिया गया । हटाये स्ट्रेक्चर का मलबा भी पालिका ने जब्त कर लिया गौर तलब है कि नगर के मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे एक टिनशेड डाले जाने को लेकर में मोहल्ले के ही लाेगाे ने उक्त स्थल को उर्स व होली जलाने के लिए पूर्व में हुए समझौते का हवाला देते पुलिस व प्रशासन में में कई गयी शिकायत में उक्त स्थल से तत्काल टीनशेड हटाये जाने की मांग की थी । दो समुदायों के बीच विवाद को प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को सुना । और आरोपी पक्ष पर टीनशेड हटाये जाने का दबाव बनाया । इसीक्रम में एक दिन पूर्व उक्त स्थल से टीन हटा ली गयी थी । लेकिन स्ट्रेक्चर खड़ा रहा । जिसे वुधवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पालिका प्रशासन द्वारा हटबाकर जब्त कर लिया गया ।ईओ सर्वेश कुशवाहा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की गई है उधर कोतवाल उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि विवादित स्थल से टीनशेड व स्ट्रेक्चर हटबा दिया गया है । किसी भी पक्ष को मनमानी नहीं करने दी जाएगी । उन्होंने होली व शबेबारात को सौहार्द से मनाने की अपील की है ।