शहजहाँपुर// मीरानपुर कटरा
चादर पोशी में कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश करके समा बांध दिया। ओढ़ो ओढ़ो रे चुनरिया मैं लाई तुम्हारे कारना की गूंज के साथ पिराने उज्जाम की मजारात पर चादर पोशी की गई। बुधवार की सुबह नमाज ए फज्र के बाद कुरान ख्वानी हुई। बाद नमाजे जौहर खानकाह में चादर पोशी का कार्यक्रम हुआ। चादर पोशी के कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश यादव एवं सज्जादानशीन हजरत सैय्यद मसूद अहमद कलीमी ने सामूहिक रूप से चादर पोशी की। इस दौरान कब्बालों ने सूफियाना कलाम पेश किए। जायरीनों ने मजारात पर हाजिरी दी। सज्जादा नशीन हजरत सैयद मसूद अहमद कलीमी की दस्त बोसी करके अकीदत का इजहार किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राजेश यादव डॉक्टर असद अहमद कलीमी राजेश कश्यप मिर्जा अजीम बेग फुंदन खाँ याकूब अंसारी सगीर अहमद खाँ अनुराग अग्रवाल रामनिवास वर्मा राजीव गुप्ता उर्फ राजू श्याम गुप्ता अनवर जमाल कलीमी सैय्यद तनवीर हाशमी शरद यादव रामपाल यादव इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।