शाहजहांपुर यूपी जिला गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता मे केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया
शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता मे गन्ना भवन रेती रोड मे केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सचिव, सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, बृजेश शर्मा रोज़ा चीनी मिल, अमित चतुर्वेदी मुख्य गन्ना अधिकारी तिलहर चीनी मिल, उदय भान सिंह मुख्य गन्ना अधिकारी पुवायां चीनी मिल, गौरव रस्तोगी लोनी चीनी मिल, आशीष त्रिपाठी जीएम. केन निगोही चीनी मिल, अनिल सिंह अजबापुर चीनी मिल व अन्य लोग उपस्थित रहे। जिले मे अब तक 1.42लाख गन्ना किसानो से 260 लाख कु. गन्ना खरीद हो चुकी है। सभी चीनी मिले अपनी पूरी क्षमता के साथ पेराई कार्य कर रही है। सचिव पुवायां द्वारा बताया गया कि मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा बंदी का नोटिस जारी कर दिया गया है। मकसूदापुर चीनी मिल के 23189 किसानो का गन्ना समाप्त हो गया है। सभी सचिवों को निर्देश दिये गए है कि जिन किसानो का गन्ना समाप्त हो चुका है उनके सट्टे बंद करा दिये जाये ताकि अन्य किसानो को यसयमयस पर्ची जारी हो सके। सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिये गए कि जिन गन्ना क्रय केन्द्रो पर 10 वा पक्ष समाप्त हो गया है। वहां पर गन्ना विभाग एवं चीनी मिल के सर्वे कर्मचारियों की टीम बना कर सर्वे करा लिया जाये ताकि जिन किसानो के पास अधिक गन्ना है उनको यस यम.यस. पर्ची मिल सके। मकसूदापुर चीनी मिल द्वारा अंतिम बंदी का नोटिस जारी कर दिया गया है। मिल गेट पर ही किसानो को पर्ची उपलब्ध करा दी जायेगी। अपर मुख्य सचिव के निर्देश के क्रम मे खड़े गन्ने का सर्वे कराने के लिये विभागीय एवं चीनी मिल की 50 संयुक्त टीमें गठित की गयी है। सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभियान चलाकर एक मोबाइल नंबर पर पांच से अधिक सट्टे फीड होने की जाँच कराएंगे तथा उनको सही करायेंगे। इसके साथ ही किसानो के सट्टो को आधार से जोड़ने का भी काम करेंगे। बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर बीज वितरण किया जाएगा। पौधशालाओं मे उपलब्ध गन्ना बीज किसानो को उपलब्ध कराने हेतु सीड मूवमेंट प्लान गन्ना विकास परिषदवार तैयार किया गया है। किसान भाई बीज लेने के लिये अपने सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक अथवा गन्ना विकास परिषद से सम्पर्क करें। जनपद मे गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से नवीन विकसित गन्ना किस्मो का बीज भी किसानो को उपलब्ध कराया जाएगा। अब तक जनपद मे 5600 हे. गन्ना बुवाई हो चुकी है।