शाहजहांपुर-UP/ जल ही जीवन है ।बिन पानी सब सून के महात्व को लेकर स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नवादा इंदे पुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के षष्टम दिवस का आयोजन “जल संरक्षण” नामक विषय पर हुआ। शिविर के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनता इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक विवेक यदुराज जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग से प्रियंका चौधरी जी उपस्थित रही।बौद्धिक सत्र में शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए विवेक यदुराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “पानी जीवन के लिए प्रकृति का एक अनमोल उपहार है। पानी प्रकृति में उन सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है जो इस धरती पर जीवन का समर्थन करता है। हमें खाना पकाने, कपड़े धोने, स्नान करने, खेती करने और अन्य चीजों के लिए पानी की आवश्यकता होती है।
हाल के कुछ वर्षों में, पानी के उपयोग के लापरवाह तरीके से दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पानी की कमी हो गई है। यहीं पर जल संरक्षण की जरूरत आती है। जल के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। इसलिए, पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए पानी का संरक्षण काफी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारी बेसिक शिक्षा विभाग से प्रियंका चौधरी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “गर्मियों में देश के कुछ हिस्सों में जल का अभाव दिखाई देता है. पीने के पानी की भारी कमी होती है. कुछ जगहों पर लोग दूषित पानी पीने को मजबूर होते हैं. नतीजतन, वे बीमार हो जाते हैं. इसलिए जल संसाधनों के संरक्षण के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. जल प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत हमारे देश की नदी के पानी की गुणवत्ता की रक्षा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गंगा का पानी कई कारणों से प्रदूषित है. भारत सरकार इस नदी को जल प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कदम उठा रही है. सब कुछ अकेले कानून से नहीं हो सकता. इसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है। स्वयंसेवी आयुष मिश्रा ने आतंकवादी घटनाओं में मारे जाने वाले निर्दोष लोगों पर आधारित एक सोलो नाटक “आतंकी हमले की भयावहता” प्रस्तुत किया ।जिसे देख वहां उपस्थित समस्त लोगों की आंखें अश्रुपूर्ण हो गई। कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी नैंसी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयुष मिश्रा , आदर्श दीक्षित ,मनमोहन सक्सेना ,आकाश ,दीक्षा सिंह ,उपासना, संदीप, तुषार, अभिषेक सिंह, प्रवीण सक्सेना, अभिषेक मिश्रा ,संध्या शर्मा,निहारिका ,आदि स्वयंसेवीयो का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार यादव ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।