आज एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मरीजों के लिए निःशुल्क ई -रिक्शा एम्बुलेंस चलाई गई । जिसका शुभारंभ ज़िला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी. पी. श्रीवास्तव , डॉक्टर कुमार गुंजन द्वारा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया ।इस मौके पर यूनिसेफ की को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर हुडा जेहरा, डीपीएम इमरान खान तथा सभी अधिकारी मौजूद रहे ।एहसास के ज़िला उपाध्यक्ष सलमान खां ने कहा कि जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि एहसास सोशल वेलफेयर सोसाइटी हर समय गरीबों और असहाय लोगों की मदद करने के लिए तात्पर्य रहती है इसी मुहिम में आज एहसास टीम के द्वारा मरीजों के लिए निःशुल्क ई -रिक्शा एम्बुलेंस का संचालन किया गया है, जिसके चालक मो. खालिद हैं । मोहम्मद खालिद का नंबर सोशल मीडिया पर वायरल है यदि किसी मरीज़ को अस्पताल पहुंचना है तो एहसास के मो. खालिद को फोन पर संपर्क करें वे तुरंत अपने ई -रिक्शा एम्बुलेंस से मरीज़ को अस्पताल तक निःशुल्क पहुचाएगे और बताया की ये सुविधा केवल शाहजहांपुर सिटी के लिए ही है ।एहसास के प्रदेश प्रबंधक असलम खां ने इस नेक कार्य के लिए एहसास को पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं ।
इस मौके पर एहसास के प्रदेश अध्यक्ष मुनीब अंसारी,प्रदेश प्रबंधक असलम खां,प्रदेश कोषाध्यक्ष मो. शहजाद , प्रदेश सचिव ममनून खां, ज़िला अध्यक्ष मुमताज़ अली ,ज़िला संरक्षक मो. आमिर , मंडल प्रभारी , फहमीन खां ,ज़िला सचिव आमिर रज़ा , ज़िला सचिव कामरान अहमद, आरिश खां आदि मौजूद रहे ।