जांच करने पहुंचे डीएसओ ओमहरि उपाध्याय
शाहजहांपुर:-जनपद की अल्हागंज नवीन मण्डी में सरकारी चावल के 85 व 150 पैकेट लगभग पुलिस ने पकड़ लिया। अधिकारियों को जानकारी देने में लगे समय के अंदर आधे से ज्यादा लदे पैकट को लेकर ट्रक फरार हो गया पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। एसडीएम के आदेश पर नवीन मंडी पहुचे नायब तहसीलदार सप्लाई इस्पेक्टर व एआरओ ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने एक को हिरासत मे भी लिया है। आगे और भी लोगो के नाम सामने आने की उम्मीद बताई जा रही है।
शुक्रवार को 11 बजे लगभग पुलिस ने सूचना के आधार पर कस्बे की नवीन मंडी में छापेमारी की जिसमे एक ट्रक पर सरकारी कोटे का चावल बाहर जाने के लिए लोड हो रहा था।जब तक अधिकारियों को सूचना दी गई तब तक ट्रक आधा माल लेकर फरार हो गया।
मौके से पुलिस ने एक व्यापारी को हिरासत में ले लिया है। सूचना देने के बाद पुलिस ट्रक कस्टडी मे लेती इससे पहले ट्रक मंडी से फरार हो गया। एसडीएम के आदेश पर सप्लाई इस्पेक्टर वीरपाल सिंह व नायव तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर ने पुलिस के साथ जांच पडताल की जिसमे लगभग एक जगह से 85 पैकेट व दूसरी जगह से लगभग 150 कट्टे बरामद हुए। समाचार लिखने तक उनके मालिको के नाम नहीं पता चले थे जांच पडताल जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रक को पकड लिया है।
वहीं सप्लाई इस्पेक्टर ने बताया दो जगह माल रखा हुआ पकडा गया है। जिले से भी अधिकारीगण आ रहे है। जांच पडताल होने के बाद जानकारी दी जाऐगी। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी। जांच मे अन्य नाम भी खुलेगें।
सबसे हैरत करने बाली बात यह है कि मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर स्वयं जांच पड़ताल की बाबजूद उसके उसके अभी तक कार्यवाही नही की गई है।इससे डीएसओ की मंशा साफ जाहिर होती है कि वह व्यापारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।