दर्जा राज्यमंत्री माननीय श्री मिथिलेश कुमार जी ने लखनऊ पार्टी प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर दी शुभकामनाएं
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसी को लेकर आज लखनऊ में पार्टी प्रदेश कार्यालय पर जश्न का माहौल रहा। आज पार्टी प्रदेश कार्यालय पर एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व सांसद माननीय श्री मिथिलेश कुमार जी ने आज पार्टी प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय श्री सुनील बंसल जी से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री माननीय श्री मिथिलेश कुमार जी ने प्रदेश महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन आदरणीय श्री जेपीएस राठौर जी से भी मुलाकात की एवं उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात दर्जा राज्यमंत्री माननीय श्री मिथिलेश कुमार जी ने जनपद शाहजहांपुर की शान व नगर विधान सभा शाहजहांपुर से लगातार नवीं बार जीत दर्ज करने वाले कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री सुरेश कुमार खन्ना जी से मुलाकात की एवं शुभकामनाएं दी व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात दर्जा राज्यमंत्री माननीय मिथिलेश कुमार जी ने मनकापुर विधानसभा सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले समाज कल्याण मंत्री आदरणीय श्री रमापति शास्त्री जी से मुलाकात की एवं उनको पटका पहनाकर शुभकामनाएं दीं व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री माननीय श्री मिथिलेश कुमार जी ने कहा की उत्तर प्रदेश की जनता ने डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों सुशासन, नीतियों, कानून व्यवस्था आदि सब पर मुहर लगा दी है व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। इसके लिए मैं पूरे उत्तर प्रदेश की देवतुल्य जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को जिन्होंने देश व प्रदेश में विकास के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं।