शाहजहांपुर यूपी। होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने लिए के एस आनन्द पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किला प्रागण मे पीस कमेटी के सदस्यो व सर्वधर्म के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर सुझाव साझा किये तथा त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहादपूर्ण मनाने की अपील की । इस दौरान संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सरवणन टी, ASP,, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संदीप मिश्रा आदि बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।