-तारीन जलालनगर में हुआ उर्स हुजूर अशरफुल औलिया
औलिया की तालीम पर अमल करने से दुनिया की कामसाबी: दिलपजीर अशरफी शाहजहांपुर, 20 मार्च। यहां मोहल्ला तारीन जलालनगर में उर्स हुजूर अशरफुल औलिया का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अशरफी अकीदतमंदों ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज हाफ़िज़ अब्दुल कय्यूम ने कुरआन की तिलावत से किया। मौलाना सैयद जलालुददीन अशरफी की सरपरस्ती में हुई महफिल में हाजरीन को खिताब करते हुए बरेली से आए मुख्य अतिथि अल्लामा मौलाना सैयद शाह मो. दिलपजीर अशरफी ने कहा कि हर मुसलमान को अपनी ज़िंदगी अल्लाह के हुक्म और रसूल की सुन्नतों के मुताबिक गुजारना चाहिए। अल्लाह के वलियों की तालीम पर अमल करने से दुनिया में कामयाबी हासिल होती है। रजवी दारूलउलूम मजहरे इस्लाम बरेली के मौलाना मनसूब आलम जलालपुरी ने कहा कि अल्लाह पाक ने अपने महबूब बंदों, वलियों की शान और मर्तबों को बुलंद किया है। मौलवी रियाज कादरी ने कहा कि अपने ईमान और अकीदे को बचाने की कोशिश बेहद जरूरी है। इस दौरान कारी डा. अली अहमद महानंदपुरी, अब्दुल कादिर आदि ने नात व मनकबत पेश की। इसके बाद कुरआन की आयतें पढ़कर हुजूर अशरफुल औलिया को ईसाले सवाब किया गया। मौलाना सैयद मो. दिलपजीर अशरफी ने कौम व मिल्लत की खुशहाली और सलामती की दुआ की। इसके बाद लोगों में लंगर बांटा गया। कार्यक्रम में मो. मुईनुददीन अशरफी, फहीम अशरफी, जकी उल्ला जक्कू मियां, हाफिज वसीम निजामी, जाने आलम, हाजी रफीक अहमद, राशिद हुसैन राही, आबिद हुसैन, आसिफ हुसैन, मुख्तार अहमद, मो. तौफीक, मो. इकबाल, शाहनवाज अहमद अशरफी, मो. इशरत, डा. रफत हुसैन, यूनुस, शरीफ, इबरार, इमरान, सलीम, मोहम्मद मियां आदि तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में संयोजक मुईनुददीन अशरफी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। उफुके नौ पत्रिका के सम्पादक राशिद हुसैन राही ने हजरत सैयद दिलपजी अशरफी को पत्रिका की एक प्रति भेंट की।