जनपद शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम मुकरमपुर थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर दिनाकित 19.03.2022 बाबत अपनी चाची रामवती उम्र करीब 75 वर्ष को उसके पुत्र रामनरेश द्वारा शराब पीने के लिए पैसे ना देने के कारण हसिया मारकर हत्या कर देने के संबध मे दाखिल की । तहरीर के आधार पर अभियुक्त रामनरेश पुत्र स्व0 छेदालाल निवासी ग्राम मुकरमपुर थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0 188/2022 धारा 302 भादावि0 पंजीकृत किया गया ।
सम्भावित स्थानो पर वांछित अभियुक्त की तलाश कर हत्या के आरोपी को मय आलाकत्ल के ग्राम मुकरमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया । । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. रामनरेश पुत्र स्व0 छेदालाल निवासी ग्राम मुकरमपुर थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर अभियुक्त रामनरेश उपरोक्त शराब पीने का आदी है अभियुक्त की माँ शराब पीने के रुपये देने में आनी काना करती थी जिस पर अभियुक्त की अक्सर माँ से लडाई हो जाती थी । आज अभियुक्त ने अपनी माँ से शराब पीने के लिए रुपये माँगे तो उसकी माँ ने रुपये देने से मना कर दिया था । जिससे अभियुक्त गुस्सा में आ गया जिससे अभियुक्त ने अपनी माँ से मारपीट की तथा अपनी माँ की हत्या करने के इरादे से घर पर रखी हसिया से माँ के सिर पर मारा । जिससे अभियुक्त की माँ वही चारपाई पर गिर पडी तथा मौके पर मृत्यु हो गयी थी ।