शाहजहांपुर यूपी थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यहां पुत्र की मजदूरी का पैसा मांगने गई महिला को ठेकेदार ने घर में खींच कर जमकर पीटा। आरोप है कि थाने में तहरीर देने पर महिला को झूठी तहरीर होने की बात कहकर पुलिस ने भगा दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला ताहवरगंज निवासी माधुरी मिश्रा पत्नी स्वर्गीय सतीश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र पंकज मिश्रा एक ठेकेदार के साथ काम करता है। आरोप है कि उक्त ठेकेदार ने तीन माह से उसकी मजदूरी नहीं दी। पुत्र ने कई बार मजदूरी मांगी तो ठेकेदार ने देने से इंकार कर दिया। इसके चलते उन पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। पीड़िता के मुताबिक जब वे ठेकेदार से मजदूरी मांगने गई तो आरोप है कि ठेकेदार ने गाली गलौज एवं घर के भीतर बंधक बनाकर पीटा। इससे महिला के चोट आ गई। पुलिस को तहरीर दिए दो दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अब तक अमल में नहीं लाई गई है। उधर प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन रवि कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि तहरीर आती है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।