शाहजहाँपुर/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आज माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओ हेतु बनाये गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने डॉक्टर सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया जहाँ परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी उसके बाद परीक्षा केंद्र पर बने सीसी टीवी कक्ष को देखा तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।उसके बाद इस्लामिया इंटर कालेज पहुँचे जहाँ परीक्षा सकुशल चल रही थी।तत्पश्चात वह राष्ट्रीय इंटर कालेज पहुँचे और परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया ।राष्ट्रीय इंटर कालेज में बनाये गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा संवेदनशील परिक्षाकेन्द्रों पर सीसीटीवी से सतर्क निगरानी के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जनपद में नकलविहीन, शुचितापूर्ण परीक्षा कराने को जिला प्रशासन प्रतिबध्द है।उन्होंने सभी स्टेटेटिक ,सेक्टर व जोनल अधिकारियों को परीक्षा के दौरान लगातार सक्रिय रहने व निरीक्षण के निर्देश दिए। आज से 02 पालियों में प्रारंभ हुई परीक्षा के लिए जनपद में कुल 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे हाईस्कूल के 38250 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 32915 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।