4 शातिर वाहन चोरों समेत इंजन, कलपुर्जे सहित 10 मोटरसाइकिल बरामद शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कटरा थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए मोटरसाइकिल मकैनिक सहित 04 शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के इंजन, कलपुर्जे सहित 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविन्द कुमार वाजपेई ने बताया कि क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कटरा के नेतृत्व मे थाना कटरा पुलिस को बडी कामयाबी हासिल हुई। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात प्रभारी निरीक्षक कटरा प्रवीण सोलंकी के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा फीलनगर तिराहा से रात्रि चैकिग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UP 27 M 0579 व मोटरसाइकिल संख्या UP 27 V 5479 पर सवार अभियुक्तगण तौफीक नाजीम शोएब अनस को चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य चोरी की 07 मोटरसाईकिल व 1 मोटरसाईकिल के 40 पुर्जे बरामद किये गये तथा एक अन्य साथी शादान भी प्रकाश मे आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।
श्री वाजपेई ने बताया कि बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में थाना कटरा व तिलहर में मुकदमा पंजीकृत हैं थाना तिलहर से सम्बन्धित होने के कारण मुकदमों में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी । इस सम्बन्ध मे तौफीक नाजीम शोएब अनस पुत्र बब्बू शादान के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्त थाना तिलहर के ही रहने वाले हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविंद कुमार के अनुसार अभियुक्तगणो ने पूछताछ पर बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है हम सब मिलकर मोटरसाइकिल चुराते है। 10 मोटरसाइकिल करीब तीन महीने के अन्दर चुराई है । जिसमे से 3 मोटरसाइकिल थाना तिलहर क्षेत्र के बाजार व अग्रवाल धर्मशाला के पास से चुराई थी तथा 2 मोटरसाइकिल ग्राम खैरपुर व शमशान घाट के पास कस्बा कटरा से चोरी की है और भी कई जगहो से मोटरसाइकिल चुराई है इनमें से 4 मोटरसाइकिल शादान द्वारा आकाश के घर पर एक मोटरसाइकिल 4000 रुपये में, दूसरी 3000 रुपये में, तीसरी 1500 रुपये में व चौथी 2500 रुपये में कुछ दिन पहले ही बेची थी । जो पैसे हमे मिले थे हमने आपस में बांटकर खर्च कर दिये। बाकी की 3 मोटरसाइकिल व एक मोटरसाइकिल के कटे पार्ट नाजिम के घर पर है जो मोटरसाइकिल बिकती नही है उसको नाजिम पार्ट अलग अलग कर बेच देता है क्योकि नाजिम मिस्त्री है। बाकी मोटरसाइकिल भी हमने बेचने के लिये रखी है। हम चारो इन दोनो मोटरसाइकिल को भी बेचने जा रहे थे की पुलिस ने पकड लिया