शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला सराय काइयां मे सत्तर वर्षीय बुजुर्ग की मौत।आज संदिग्ध परिस्थितियों में 70 वर्षीय बुजुर्ग शिवओम अवस्थी की मौत हो गई। वह मृतक पान पुड़िया बेच कर अपना जीवन यापन करता था।
जो पुश्तैनी ग्राम बंथरा का निवासी था लगभग 30वर्ष पहले मोहल्ला सरायकाइयां मे अपनी पत्नी साधना देवी के साथ एक मकान लेकर रहने लगा था।
बहीं मृतक के भाई हरिओम अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसको फोन पर मृतक भाई के बेटे राम जी अबस्थी ने सूचना दी की पापा की मौत हो गई है वह जनपद पीलीभीत से जब वह घर पर पहुँचा तो भाई शिवओम अबस्थी 70 मृत अवस्था मे मिले है।
जिसके बाद मृतक के भाई ने मामला संदिग्ध बताया है।
उन्होंने कहा की हमारे भाई के शरीर पर चोट आदि के निशान भी देखे गये है जिससे मामला कुछ और ही संदेश पैदा कर रहा है।वही दूसरी ओर मृतक के घर पर किराए पर रह रहा राहुल घर से गायब हो गया है। राहुल की पत्नी मीनू ने किसी दवा के नशे में बताया कि उसके पति ने कुछ दवा की गोलियां उसको दी वही मकान मालिक मृतक शिवओम अवस्थी को दी थी। जिसके के बाद शिवओम अवस्थी की मौत गई।मृतक अपने बेटे आर्यन अवस्थी उर्फ रामजी अवस्थी के साथ रहता था। उसने बताया कि उसके पति के साथ मृतक का बेटा रामजी अवस्थी भी उपरोक्त घटना में शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची थाना आरसी मिशन पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के बेटे रामजी अवस्थी और मीनू को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उधर घर के गायब किराएदार राहुल की तलाश शुरू कर दी है।फिलहाल थाना आरसी मिशन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।