शाहजहांपुर थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र आज सुबह गौरक्षदल जिलाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सरायकाइयां मे ललिता देवी मंदिर के पीछे किसी ने गौ माता को काट दिया है सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गौरक्षदल जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता तत्काल अपने जिला उपाध्यक्ष विनय साहू जिला सचिव शोभित राठौर को मौके पर भेजा एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता को लेकर खुद मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस मौके से कसाईयों के द्वारा छोड़े गए औजार गाय के अवशेष लेकर जा चुकी थी ।एवं जो भी थोड़ा बहुत खून बहा पड़ा रह गया था उसे मिट्टी में दबा दिया था कुछ अवशेष पुलिस साथ में लेकर गई है इसके उपरांत जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक एस.आनंद को फोन लगाया जो बंद था। तब वह रामचंद्र मिशन थाना इंचार्ज रवि कुमार को फोन कर वार्ता की फिर थाने जाकर थाना प्रभारी से मुलाकात की जिसमें 3 कसाई का नाम सामने आये जो पहले भी गोकशी में लिप्त रहे हैं ।बहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया है की तीनों कसाईयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके इनके ऊपर गोकशी के साथ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जायेगी।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों के नाम प्रकाश में आ गए हैं। अवशेषों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। मामले में सराय काइयां चौकी प्रभारी विवेक सिंह की ओर से फैजान पुत्र अजीम, मुन्ना निवासी गढ़ी गाड़ीपुरा थाना रामचंद्र मिशन फैजान पुत्र शकील राशिद निवासी फत्तेपुर थाना रामचंद्र मिशन के खिलाफ गोवध संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।