वाले ट्रांसफार्मर लगवाने एवं पेयजल हेतु इंडिया मारका नलो की व्यवस्था पुनः बहाल करने एवं पात्र गरीबों की बंद की गई वृद्धावस्था और विधवा पेंशनों को शुरू करने हेतु मुद्दों को उठाया।ग्राम भंडेरी में कच्चे मकानों के ऊपर झूलते बिजली के हाईटेंशन तारों की लाइन की तरफ ध्यान आकर्षित किया।
ग्राम पल्होरा में लोगों द्वारा विद्युत बिल देने के बाद भी अनावश्यक रूप से अक्सर विद्युत सप्लाई रोकने के लिये नाराज़गी जताई।