उत्तर प्रदेश श्रमजीवी_पत्रकार_यूनियन के आवाहन पर गांधी जयंती के दिन पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण विरोध दिवस सत्याग्रह का आयोजन किया गया तथा यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रेस काउंसलिंग के सदस्य रविंद्र सिंह व पुनीत त्रिवेदी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व चंद्रदेव अवस्थी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व हामिद शाह अफरीदी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अध्यक्ष विशाल शुक्ला व जिला महामंत्री गौरव शुक्ला ने गांधी भवन प्रेक्षागृह में धरने पर बैठकर सत्याग्रह का नेतृत्व किया।
प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा साथ ही उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मांग की है। 1-सभी पत्रकारों को कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मान्यता दी जाए 2-सभी श्रमजीवी पत्रकारो के लिए 5000000 रुपए की बीमा पॉलिसी योजना सरकार लागू करें।3- वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट का कार्यान्वयन तब तक तब तक जारी रखा जाए जब तक नया लेबर कोर्ट लागू नहीं हो जाता। 4-पत्रकारों व मीडिया संगठनों पर लगाए गए झूठे मामले तत्काल वापस लिए जाएं।5-पत्रकारों लेखकों विचारों को अधिवक्ताओं और नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं पर देशद्रोह कानून सहित काले कानूनों के तहत मामलों को ठोकना बंद करें। 6-श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष योजना के तहत भुगतान बढ़ाएं और इसे अधिक मानवीय दृष्टिकोण के साथ लागू करें7- सभी पत्रकारों के लिए पेंशन योजना आरंभ करेंकरें। देश के सभी पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा बिल तत्काल लागू करें।धरना स्थल पर यूनियन के धर्मेंद्र पांडे ,आदर्श मिश्रा एडवोकेट, दिनेश सिंह ,रोहित शुक्ला, वाहिद अली, संजीव, नीरज शर्मा ,दिनेश चंद दीक्षित, मोहम्मद आफाक तथा पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे