शाहजहाँपुर (गौरव शुक्ला) जनपद की सदर तहसील में काँट क्षेत्र के कानूनगो महेन्द्र पाल सिंह को बरेली एन्टी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुये रंगे हाँथों किया गिरफ्तार । मामला खेत की मेड बंदी को लेकर था जिस पर कानूनगो के द्वारा अरुणेश कुमार अग्निहोत्री निवासी ग्राम बांस खेडा से 12000 रुपये मांगे थे अरुणेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि उप जिलाधिकारी सदर के यहां से तहसील सदर मेड़बंदी की पत्रावली भेजी गई जो राजस्व कानून के पास जांच के लिए पहुंची कानूनगो द्वारा मुझे फोन किया गया और कहा गया कि आपकी मेड़बंदी की पत्रावली मेरे पास आई है जिसमें लगभग 8 लोगों की टीम आएगी हर कर्मचारी को ₹500 के हिसाब से देना होगा तथा इसके अलावा और लोगों को भी रुपए देना होगा मैंने कहा कि मेरे पास ₹2000 से ज्यादा नहीं हैं उन्होंने कहा कि चलो तब तक ₹2000 दे दो बाकी बाद में दे देना आज मुझे बाकी के रुपए लेने के लिए तहसील सदर बुलाया गया था मैं बहुत ही गरीब व्यक्ति हूं मेरे पास इससे ज्यादा रुपए देने के लिए नहीं थे इसी कारण मैंने बरेली एंटी करप्शन को सूचना दे दी थी कि तहसील सदर के राजस्व कानूनगो द्वारा मुझसे रिश्वत मांगी जा रही है मेरी सूचना पर आज बरेली एंटी करप्शन द्वारा मुझे रुपए दिए गए तथा ₹12000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई तथा विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।