के विकासखंड बंडा के ग्राम लालपुर में कृष्णा महाविद्यालय बूथ संख्या 105 में आयोजित शक्ति केंद्र चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मा. सांसद अरुण कुमार सागर जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर चौपाल को संबोधित किया।चौपाल को संबोधित करते हुए शाहजहांपुर सांसद मा. अरुण सागर ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया। सांसद मा. अरुण सागर जी ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्व हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, स्कूल चले हम, आम आदमी बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, कौशल उन्नयन योजना, हर घर नल योजना को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। इस दौरान जिलाअध्यक्ष मा. हरि प्रकाश वर्मा, बंडा ब्लाक प्रमुख मा. डॉक्टर ओम प्रकाश समेत पार्टी पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।