आज स्मार्टफोन युग को सेल्फी युग भी कह सकते हैं। पिछले कुछ सालों में तो सेल्फी क्लिक करने का क्रेज काफी बड़ गया है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बहुत मन से सेल्फी क्लिक करते हैं लेकिन फिर भी सेल्फी अच्छी नहीं आती और फिर इन सेल्फीज को सोशल मीडिया पर शेयर करके भी उम्मीद से कम लाइक और कमेंट्स मिलते हैं। ऐसे में आज सेल्फी डे पर हम आपको बता रहे हैं परफेक्ट सेल्फी क्लिक करने के टिप्स-

पहले बात करते हैं समूह सेल्फी की। जब भी आप दोस्तों या परिवार के साथ ग्रुप सेल्फी ले रहे हैं, तो कोशि‍श करें कि हर कोई अपने अलग अंदाज में दिखाई दे। सीधे खड़े होकर सेल्फी लेने के बजाए अलग-अलग तरह से खड़े होकर या कुछ लोग बैठकर सेल्फी लें।

आप अपनी सेल्फी ले रहे हैं, तो अपने दोस्तों से पीछे की तरफ खड़े होकर अलग-अलग या अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया देने के लिए कहें। इस तरह से देखने वाला पहले आपकी तस्वीर को देखने पर पीछे के किरदारों को भी ध्यान से देखेगा।

अगर आप व्यक्तिगत रूप से अपनी सेल्फी ले रहे हैं, तो इस बात पर ध्यान दें, कि या तो आप खुद को खास तरह से पेश करें या फिर आपके बैक ग्राउंड ध्यान खींचने वाला हो।

अगर आपने कोई नई चीज खरीदी है और उसे सेल्फी के जरिए दुनिया को दिखाना चाहते हैं, लेकि‍न यह शो ऑफ आपको ठीक नहीं लगता, तो एक काम करें। आप अपनी इस सेल्फी में अपने किसी खास दोस्त को भी शामिल कर लें। ऐसे में किसी को अंदाजा भी नहीं होगा कि आप शो ऑफ कर रहे हैं, और लोग आपकी दोस्ती की तस्वीर को पसंद भी करेंगे।

अगर आपका ग्रुप है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं, तो सेल्फी में कुछ अलग करें। आप सभी एक घेरे में खड़े होकर अपने पैरों की ग्रुप फोटो ले सकते हैं। इसके बाद सभी दोस्तों को टैग करके यह फोटो फेसबुक पर डालें। इससे फोटो की रीच काफी बढ़ जाएगी।

इसी तरह से अगर आप चाहें, तो पैरों की जगह हाथ या सभी के चेहरे का एक तरफा हिस्सा सेल्फी में लें सकते हैं। इस तरह से कई नए तरीके आजमाकर सेल्फी काफी यूनिक लगेगी।