शाहजहाँपुर। विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को निर्माणाधीन कोलाघाट पुल का निरीक्षण कर कर्मचारियों से फीड बैक लिया और पुल निर्माण में तेजी लाने की बात कही। लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा दिये गये समय के अनुसार पुल निर्माण के कार्य मे तेजी आई है। जिसका शुक्रवार को विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि 28 नबम्बर को कोलाघाट पुल क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था। जिसकी जांच पड़ताल चल रही है।
योगी सरकार 2.0 बनने के बाद लोक निर्माण विभाग का पद जितिन प्रसाद को मिलने से जिले वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और जो उम्मीद क्षेत्र के लोगों ने विधायक हरिप्रकाश वर्मा से लगाई थी उसपर वह खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग मंत्री बनने के बाद जितिन प्रसाद ने कोलाघाट पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये थे जिस पर अधिकारियों ने 6 माह में पुल चालू कर देने की बात कही थी। जिसकी देख रेख स्वयं विधायक हरिप्रकाश वर्मा कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द ही क्षेत्रवासियों के लिए पुल चालू हो सके जिसके लिए वह प्रयासरत हैं।